
दुर्ग l बिजली की आँख मिचोली और बढ़ाई गई प्रति यूनिट चार्ज के खिलाफ दुर्ग में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है,, एक तरफ जहाँ ऐसे मुद्दों पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है.

तो वहीँ आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है,, आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भिलाई के 32 बंगला स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभागीय परियोजना कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए बिजली कटौती व बिल में वृद्धि के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया,,

आप पार्टी के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे,, आप पार्टी के नेताओं का कहना है कि लंबे समय तक बिजली कटौती और निजी कंपनियों की मनमानी से जनता काफी परेशान है,, उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल बिजली आपूर्ति में सुधार लाए और बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस ले,,,,
