मनोरंजन
Bigg Boss कंटेस्टेंट Oviya का MMS हुआ लीक, अब फोटो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोलीं – Enjoy it

मनोरंजन l अभिनेत्री ओविया सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं प्राइवेट वीडियो लीक और वायरल होने के बाद, वीडियो कई सारे प्लेटफार्मों पर पहुंचने लगा लोगों ने ओविया को ट्रोल करना और उनके बारे में गंदे गंदे कमेंट्स करना शुरू कर दिया। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सभी ट्रोलर्स को अपनी भाषा में जवाब दिया है।इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वो ब्लैक कलर के कुर्ते में दिखाई दे रही हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग ओविया के सपोर्ट में बोल रहे हैं और उनका कहना है कि ओविया का ये वीडियो डीप फेक है। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि वायरल वीडियो सच है और ये ओविया का ही है।