Bigg Boss OTT 3: टीवी की दुनिया का ये मशहूर सितारा बिग बॉस में नहीं बचा पाया अपनी जगह, घर में हुआ बड़ा एविक्शन
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हर दिन नया मोड़ लेकर आता है। कंटेस्टेंट्स का ड्रामा दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करता है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हुआ एलिमिनेशन चर्चा बटोर रहा है, क्योंकि इस बार टीवी की दुनिया का एक नामी चेहरा बाहर हुआ है।
बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे। इनमें अदनान शेख, विशाल पांडे, अरमान मलिक, सना सुल्तान, सना मकबूल, दीपक चौरसिया और लव कटारिया का नाम शामिल था। वहीं, अब इनमें से एक खिलाड़ी का सफर हमेशा के लिए खत्म हो गया है।
इमोशनल हुए रणवीर
बिग बॉस ओटीटी 3 से इस बार जिस खिलाड़ी का सफर खत्म हुआ है, वो है पत्रकार दीपक चौरसिया हैं। शो में उनकी एंट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि,naga788 वो ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर पाए। दीपक चौरसिया के जाने से सबसे ज्यादा प्रभावित रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया हुए। दोनों की आंखें नम हो गईं, जबकि रणवीर ने ही दीपक को नॉमिनेट किया था। दीपक के जाने के बाद रणवीर शौरी काफी देर तक उदास चेहरे के साथ स्मोकिंग जोन में भी बैठे हुए थे। जहां विशाल और नैजी उन्हें संभालने की कोशिश भी करते नजर आए।