मनोरंजन
Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की एंट्री पर आया एल्विश यादव का रिएक्शन, कहा- तेरी चूड़ियां अभी तक मिली नहीं लेकिन अब मैं…
Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में असली धमाका तो अब होने वाला है। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके यूट्यूबर अदनान शेख ने आते ही घरवालों को खुली चेतावनी दी है। अदनाना ने का सीधा निशाना घर में कोई और नहीं बल्कि लवकेश कटारिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लव एल्विश यादव का बेस्ट फ्रेंड है और अदानान का दुश्मन। एल्विश और अदनान के बीच का झगड़ा जग जाहिर है। ऐसे में जब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अदनान की एंट्री हुई है तो एल्विश का रिएक्शन आना तो तय था। एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि शो देखने का मजा तो अब आएगा। जब कटारिया और अदनान आमने सामने होंगे।