बिग बॉस 18 में घरवालों के रिश्तों का टेस्ट लेने जा रहे हैं।
मनोरंजन l फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन लगातार अपने अंजाम की तरफ आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस 18 का 8वां सप्ताह आज से शुरू हो गया है। इस हफ्ते कई बड़े खिलाड़ी भी नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा समेत कुल 7 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। खबर ये भी है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि 2 एविक्शन होंगे। वहीं, खबर आ रही है कि बिग बॉस नॉमिनेशन्स टास्ट में इस बार रिश्तों की अग्निपरीक्षा लेने वाले हैं।
बिग बॉस घरवालों के रिश्तों का टेस्ट लेने जा रहे हैं। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें आपको घरवालों के बीच फिर एक बार खींचतान देखने को मिलेगी। बिग बॉस ने फिर से घरवालों को आपस में झगड़ने की वजह दे दी है, और इस बार यह वजह बनी है उनके आपसी रिश्ते। बिग बॉस की यह चाल एक तरफ जहां घरवालों के आपसी रिश्तों का सच सामने लाएगी, तो वहीं इसके बाद किसी एक घरवाले को घर से बेघर भी होना पड़ सकता है।