गरियाबंदछत्तीसगढ़

शासकीय चिकित्सालय में बड़ी घटना, एसी में गैस डालते वक्त हुआ हादसा, मेकैनिक गंभीर रूप से घायल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। शासकीय चिकित्सालय के एसी में गैस डालते समर गैस के फट जाने से मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मेकैनिक की पहचान दिनेश राणा के रूप में हुई है। जिसके चलते उन्हें उच्च चिकित्सा हेतु रायपुर भेजा जा रहा है । लगातार बढ़ती गर्मी के चलते ए.सी के लगातार चलने से भी ए.सी. गर्म हो चुका था जिसके चलते गैस डालते समय यह घटना घटी । घटना के बाद गरियाबंद एसडीएम विशाल महाराणा तत्काल मौके पर पहुंचे

.बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल के कुछ ए.सी. लगातार खराब होते जा रहे थे जिसके चलते मैकेनिक को बुलाया गया था ए.सी. मे गैस कम पाए जाने पर गैस भरा जा रहा था इसी दौरान गरियाबंद चिखली निवासी दीपेश राणा के गैस की टंकी के फट जाने से दीपेश राणा का जबड़ा व चहरे के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई है वहीं लगभग 10 फीट से गिरने के कारण भी शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है उनके अन्य साथी तत्काल अस्पताल में ही इलाज कराकर उसे विशेष वाहन से रायपुर भेजने की तैयारी कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button