बिग बॉस 18 ‘वीकेंड का वार.में ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहीं हिना खान….
मनोरंजन l फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का लोगों को खूब पसंद करने वाला शो बिग बॉस 18 हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 का सातवां सप्ताह चल रहा है। शो में तीन हसीना की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी हो चुकी है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक टास्क करवा रहे हैं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ हिना खान नजर आ सकती हैं।
बिग बॉस 11 की रनर अप हिना खान अब बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी। कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में कीमोथेरेपी ली थी। कीमोथेरेपी के बाद, ये पहली बार होगा जब हिना खान टीवी पर नजर आएंगी। बिग बॉस 11 में नजर आने के बाद, हिना खान बिग बॉस 14 का भी हिस्सा बनी थीं। वो बिग बॉस सीजन 14 में मेंटर बनकर पहुंचीं थीं। उस सीजन में हिना खान के साथ, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी मेंटर बनकर पहुंचे थे।