घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा एक्शन: IPS कैसर खालिद सस्पेंड
मुंबई। राजधानी के घाटकोपर होर्डिंग हादसे को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है. इस केस में IPS कैसर खालिद को सस्पेंड कर दिया गया है. खालिद रेलवे सीपी थे और उन्होंने वहां होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी. महाराष्ट्र सरकार ने IPS मोहम्मद कैसर खालिद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. उन्होंने डीजीपी कार्यालय की मंजूरी के बिना अपने आप होर्डिंग को मंजूरी दी थी. इसमें प्रशासनिक चूक और अनियमितताएं पाई गई हैं.
महाराष्ट्र के डीजी की रिपोर्ट के मुताबिक खालिद ने अनुमोदित मानदंडों को नजरअंदाज कर 120 x140 वर्ग फीट के बड़े होर्डिंग लगाने की अनुमति दी, उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया.
महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आईपीएस मो. कैसर खालिद को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है. जिस अवधि तक यह आदेश लागू रहेगा, मोहम्मद कैसर खालिद को देय निर्वाह भत्ता, महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते दिए जाएंगे, बशर्ते कि वे यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वे किसी अन्य रोजगार, पेशे या व्यवसाय नहीं कर रहे हैं.