भोरमदेव महोत्सव..

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पुरातात्विक, धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण धरोहर स्थल भोरमदेव में कल कल से दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हो रहा है.

महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. भोरमदेव महोत्सव 2025 का शुभारम्भ कल छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे,साथ में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे .महोत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देंगे. वही कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे.दूसरे छत्तीसगढी पार्शव गायक पद्मश्री अनुज शर्मा और छत्तीसगढ़ लोकगायक अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे.

भोरमदेव महोत्सव का आयोजन 1995 से हो रहा है जहाँ हिंदी बॉलीवुड के कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके है, साथ ही छत्तीसगढ़ के कई लोककला कार भी प्रस्तुति देते आये है. महोत्सव में जिले के साथ प्रदेश के कोने कोने से लोग हजारों की संख्या में आते है. इस लिहाज से सुरक्षा को लेकर खासा इंतिजाम किया गया है और अव्यवस्था ना हो इसके लिए वाहनों की पार्किंग के साथ बैठक व्यवस्था भी अलग अलग रखा गया है.
