भोपाल के प्राइवेट कॉलेज में छात्रों ने छात्राओं को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया…

भोपाल l भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं के साथ कथित गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामलों को लेकर आई खबरों का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. कॉलेज के कुछ छात्रों और पूर्व छात्रों पर कई लड़कियों के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप है. बदनामी के डर से कई पीड़िताओं ने मामले दर्ज नहीं कराए.
महिला आयोग की ओर से 29 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के अनुसार, इस जांच समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी व झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर करेंगी. कमेटी में जबलपुर हाईकोर्ट की अधिवक्ता निर्मला नायक और आयोग के अवर सचिव अशुतोष पांडे सदस्य होंगे.

समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह घटनाओं की परिस्थितियों की गहन जांच करें, संबंधित अधिकारियों और पीड़ितों से बातचीत कर तथ्य इकट्ठा करें और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सिफारिशें दें. समिति को आवश्यकता पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के किसी सदस्य की सहायता भी मिल सकती है.
आयोग ने समिति से कहा है कि वह 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपे और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित हो.
मुख्य आरोपी फरहान अली, अली, साहिल खान समेत अन्य ने कॉलेज में पहचान छिपाकर छात्राओं को झूठे प्रेम में फंसाया और फिर उनके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाए. आरोपियों ने वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया और छात्राओं पर अन्य लड़कियों को फंसाने का दबाव भी बनाया गया. शिकायत में पीड़िताओं ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें नशे की हालत में कई बार हवस का शिकार बनाया और मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.