भिंड रेलवे स्टेशन का सांसद संध्या राय ने किया औचक निरिक्षण…

भिंड l भिंड सांसद संध्या राय ने अमृत योजना के तहत कायाकल्प होने वाले भिंड रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया है इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता में सुधार और काम में तेजी लाएं, समय सीमा में काम पूरा करना है। यहां पर बता दें कि भिंड रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत नवनिर्माण हो रहा है। सांसद ने बताया कि स्टेशन पर पांच ठेकेदार अलग-अलग काम कर रहे हैं। जिनमें ओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय और गुड्स शेड का निर्माण शामिल है। निरीक्षण के दौरान सांसद ने ओवर ब्रिज के निर्माण का जायजा लिया। कंपनी के इंचार्ज सुभित चटर्जी ने निर्माण में आ रही समस्याओं जैसे पेड़ कटाई, पाइपलाइन के व्यवधान की जानकारी दी, इस पर सांसद राय एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए कि सभी बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए। निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों ने सांसद को निर्माण कार्यों के नक्शे दिखाए। कैंटीन और सफाई व्यवस्था की जांच की सांसद राय ने स्टेशन पर संचालित कैंटीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदार से कहा कि साफ-सुथरे और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएं। भिंड की मशहूर मिठाइयों को शामिल करने पर भी जोर दिया, इस अवसर पर सांसद संध्या राय के अलावा भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।