
भिलाईनगर। जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कथा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने सुचारु और सुरक्षित आवागमन के लिए विशेष मार्ग, पार्किंग और डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में कई स्थानों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, अलग-अलग पार्किंग स्थल और डायवर्जन पॉइंट निर्धारित किए गए हैं।

VIP पासधारी वाहनों की व्यवस्था
सभी VIP पास वाले वाहन चालक अपने वाहन
- चोपड़ा पेट्रोल पंप से होकर
- हेलीपैड ग्राउंड,
- कला मंदिर परिसर एवं
- कला मंदिर के सामने
खड़े कर सकेंगे।
ऑटो और बसों के लिए व्यवस्था
- ऑटो चालक एवं बस चालक श्रद्धालुओं को
- पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे
- सेक्टर-07 स्कूल परिसर की निर्धारित पार्किंग में उतारेंगे।
प्रवेश प्रतिबंध और पैदल मार्ग
- उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कार्यक्रम स्थल तक पैदल आना-जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।
- कथा आयोजन के दौरान इस पूरे क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
रायपुर, चरोदा और भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन
- कुम्हारी → पावर हाउस अंडर ब्रिज → मुर्गा चौक होते हुए
- सेक्टर-06 पुलिस ग्राउंड
- भिलाई विद्यालय, सेक्टर-02
में वाहन पार्क किए जाएंगे।
बेमेतरा, धमधा और दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन
- धमधा → धमधा नाका ओवर ब्रिज → ग्रीन चौक → राजेन्द्र पार्क
- वाय सेप ब्रिज → सेक्टर-09 चौक होते हुए
- सेक्टर-07 स्कूल ग्राउंड
- सेक्टर-10 गणेश पंडाल
में वाहन पार्क किए जाएंगे।
यहां से श्रद्धालुओं को पैदल कथा स्थल तक जाना होगा।
राजनांदगांव और बालोद की ओर से आने वाले वाहन
- पुलगांव चौक → जेल तिराहा → डीपीएस चौक → भिलाई निवास कटिंग
- इसके बाद पोलो ग्राउंड में वाहन पार्क किए जाएंगे।
धमतरी और पाटन की ओर से आने वाले वाहन
- उतई तिराहा → डीपीएस चौक → भिलाई निवास कटिंग
- फिर पोलो ग्राउंड में वाहन खड़े किए जाएंगे।
प्रमुख डायवर्जन पाइंट
यातायात पुलिस ने जिन स्थानों को डायवर्जन पॉइंट बनाया है, वे हैं—
- उतई तिराहा
- टाउनशिप का पंथी चौक
- सेक्टर-7 और सेक्टर-8 चौक
- 2.5 मिलियन चौक
- मुर्गा चौक
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कथा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।



