खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन  MP की बेटी का…

खेल l शुचि उपाध्याय (Shuchi Upadhyay) का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. सोशल मीडिया पर खबर की जानकारी दी बीसीसीआई (BCCI) ने,मध्य प्रदेश में इस वक्त खुशी की लहर है. बता दें कि एमपी की बेटी शुचि उपाध्याय (Shuchi Upadhyay) का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर,शुचि उपाध्याय के सिलेक्शन के बाद से उनके कोच समेत परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.फर्स्ट मैच में शुचि श्रीलंका के खिलाफ अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी. 

ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शुचि को चुना है,19 साल की शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय पेशे से वकील हैं, जबकि उनकी मां सीमा उपध्याय शिक्षक हैं.मध्यप्रदेश के मंडला जिले मे स्थित उदय चौक इलाके की निवासी है. 

अपने कोच इंद्रदेव उर्फ स्वामी को अपनी इस सफलता का श्रेय देती हैं. साथ ही अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार वालो को देती है.उनके परिवार के अन्य सदस्य रीवा में रहते हैं. क्रिकेट के प्रति शुचि का बेहद लगाव था, जिसके चलते वह अपने रिश्तेदारों के घर रीवा आ गई.रीवा के बोदाबाग निवासी हैं, जहां उन्होंने अपने घर के ही आंगन में प्रेक्टिस कराके सुचि उपाध्याय को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कराई है.

मंडला की शुचि उपध्याय ने जबलपुर डिवीजन से अपने करियर की शुरुआत की. नका चयन मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ, जिसके बाद 2024 में उन्होंने कई मैच खेले. T-20 के बाद उन्होंने रणजी मैच मे जमकर विकेट लिए और महिला क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया. शुचि के कोच बताते हैं कि शुचि बॉलिंग में माहिर हैं और लेफ्ट आर्म बॉलिंग करने में वह एक्सपर्ट हैं.उनका सामना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से होगा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button