खेल
भारत ने 7 विकेट से दी शिकस्त बांग्लादेश को,,,
खेल l बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर दो मैचों के सीरिज को क्लीन स्वीप किया. ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारत ने जीत के लिए 94 रनों के लक्ष्य को महज 17.2 ओवरों में महज तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 45 गेंदों में 51 रन बनाएं. विराट कोहली ने 37 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने दो और ताइजुल इस्लाम ने एक विकेट लिया. मैच में भारत ने न केवल बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में पहले स्थान पर बना हुआ है.