खेल
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है….
खेलl 1st Test पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जिसे चेपॉक भी कहा जाता है. यह मैदान टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का घरेलू मैदान है. जब 19 सितंबर को अश्विन इस मैदान पर होंगे उनके निशाने पर एक स्पेशल रिकॉर्ड होगा. इस मुकाबले naga788 में गेंदबाजी के लिहाज से अश्विन भारत के बड़े-बड़े सूरमाओं से आगे निकल सकते हैं.
आर अश्विन के लिए चेन्नई टेस्ट खास होने वाला है, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है. ये वही मैदान हैं, जहां अश्विन अन्ना नें क्रिकेट की बारीकियां सीखी और विकेट की बारिश की. यहां उनकी तूती बोलती है. अब वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज कपिल देव, हरभजन सिंह और इरापल्ली प्रसन्ना जैसे कुल 5 दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं.