भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह का बड़ा फैसला! मृत्युभोज नहीं, गरीब परिवार को देंगे आवास..

जौनपुर | महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने समाज में नई सोच और बदलाव की मिसाल पेश की है!
भतीजे के निधन पर मृत्युभोज नहीं किया, बल्कि लोगों से अपील की—इस परंपरा को छोड़ कोई ऐसा संकल्प लें जिससे किसी गरीब का भला हो।

अपनी अपील को खुद अमल में लाते हुए कृपाशंकर सिंह ने अपने गांव सहोदरपुर में एक दलित परिवार को आवास देने का संकल्प लिया। इस संकल्प के पहले कदम के तहत उन्होंने परिवार के घर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से भूमि पूजन किया।
जिस परिवार को यह घर मिलने वाला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जो लोग बरसों से सिर पर छत के लिए तरस रहे थे, उनके सपनों को अब पंख मिल चुके हैं।

गांव वालों और स्थानीय नागरिकों ने कृपाशंकर सिंह के इस निर्णय की जमकर तारीफ की। लोग कह रहे हैं कि अगर नेता ऐसे समाज सेवा के संकल्प लें, तो देश में गरीबी और कुरीतियां खत्म होने में देर नहीं लगेगी।