बारिश ने बर्बाद कर दिया खेल, कानपुर में अब नहीं हो पाएगा भारत-बांग्लादेश का मैच…
खेल l पहले दिन शुक्रवार को खेल डेढ़ सेशन पहले ही खत्म कर दिया गया। वहीं दूसरे दिन बारिश के कारण समय पर खेल शुरू नहीं हो सका। जैसे हालत दिख रहे हैं उससे लग नहीं रहा है कि शनिवार को ज्यादा क्रिकेट देखने को मिलेगी।
कानपुर का आज का मौसम देखा जाए दिन के साथ बारिश के बढ़ने की संभावना है दिन के समय 11 से 1 के बीच 83 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इसके बाद बारिश की संभावना कम होती बताई गई है। यानी दूसरे सेशन में कुछ खेल देखने को मिल सकता है,लेकिन इसके लिए मैदान का तैयार होना जरूरी है जो मौजूद हालत को देखते हुए लग नहीं रहा है। स्थिति को देखते हुए दोनों टीमें अपने होटल वापस लौट गई हैं।
दो दिन का खेल बारिश से बाधित हो गया। ऐसे में फैंस तीसरे दिन को लेकर भी चिंतित हैं। अगर तीसरे दिन भी बारिश हुई तो फिर इस मैच का रद्द होना तय माना जा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो तीसरे दिन की खबर भी अच्छी नहीं है। रविवार को 59 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। लगभग पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है।