बांद्रा पाली हिल वाला अपना आलीशान बंगला बेचा Kangana Ranaut ने, BMC ने 4 साल पहले यहां चलाया था बुलडोजर …
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपना बांद्रा पाली हिल वाला आलीशान बंगला बेच दिया है. 4 साल पहले 2020 में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इसी बंगले पर BMC का बुलडोजर भी चला था. पिछले महीने ‘कोड एस्टेट’ नाम के यूट्यूब पेज ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें बताया गया कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिकाऊ है. हालांकि उस प्रोडक्शन हाउस या उसके मालिक का नाम नहीं बताया गया, लेकिन वीडियो में ऐसा लग रहा था कि वो कंगना का ऑफिस है
यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया था कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बंगला और उसके आस-पास का इलाका मिलाकर 285 स्क्वेयर मीटर है. इसमें 3042 स्क्वेयर फीट का बंगला है और 500 स्क्वेयर फीट की पार्किंग भी है. बंगले में दो मंजिलें हैं और इसकी कीमत 40 करोड़ रुपए naga788 बताई गई थी. लेकिन इस बंगलो को 32 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है, जिससे कंगना को 8 करोड़ रुपए का सीधा घाटा हुआ है. जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि कंगना ने इतने बड़े घाटे के साथ बंगला क्यों बेचा?
आज से 4 साल पहले साल 2020 में BMC का बुलडोजर चला था. बीएमसी की ओर से कंगना रनौत के ऑफिस के कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए गिरा दिया था. 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के चलते घर में तोड़फोड़ का काम रोक दिया गया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीएमसी के खिलाफ केस किया और मुआवजे के रूप में 2 करोड़ रुपए की मांग भी की थी. लेकिन मई 2023 में उन्होंने अपनी मुआवजे की याचिका वापस ले ली. बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ये बंगला साल 2017 में खरीदा था