
बलरामपुर l ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे लाइन लगने से और ग्राम पंचायत तुरीडीह में रेलवे स्टेशन बनने से आसपास के गांव के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे खेती-किसानी से लेकर अन्य कार्य भी प्रभावित होंगे और जान-माल का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है गाँव की जो बस्ती है वह भी साफ हो जायगा इस लिए हमलोग आज ज्ञापन सोप कर सही निर्णय लेते हुए इसमें रोक लगाया जाए..

ग्रामीणों ने बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आबादी क्षेत्र में रेलवे लाइन न बिछाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इससे हमलोग ग्रामीण जीवन और जीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिसके लेकर के आश्रित पंचायत तुरिडीह में घनी आबादी क्षेत्र है रेलवे स्टेशन बनने के बाद आबादी क्षेत्र पूरी तरह खत्म हो जाएगा
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि रेलवे लाइन सर्वे कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और वैकल्पिक मार्गों का चयन किया जाए जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।