क्राइम
बलरामपुर जिले के सामरी में नक्सलियों के नाम से बैनर पोस्टर लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बलरामपुर l बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 फरवरी 2025 को पीपरढाबा,चरहु, पुंदाग में नक्सलियों के नाम से बैनर पोस्टर लगवाए गया था।

जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। सामरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताएं कि आरोपियों के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति भंग करने एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से रोड ठेकेदार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से अवैध वसूली करने के उद्देश्य से बैनर पोस्टर लगाए गए थे।

वहीं पुलिस ने आरोपियों के द्वारा बैनर बनाने में उपयोग किए गए कपड़ा पेंट ब्रश को जप्त किया है। सामरी थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है इसी का फायदा उठाकर लोग लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली करने का काम करते हैं।