
बलरामपुर l कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन शौंपा और कहा की आंनलाईन कार्य करना और पोषण ट्रैकर एप में जो नया बदलाव हुआ है जिसके अनुसार हितग्राही जिन्हें TA और HR दिया जाता है. इसमें परिवार के किसी एक सदस्य का फोटो अपलोड करना है इसमें बहुत समस्या हो रही है नेट नहीं चलने की वजह से हमें बहुत सारे परेशानियां होते रहता है जिसे हमारे मानदेय का भी कटौती किया जाता है जिसे बंद करने का किया मांग और शासन को चतेवानी दिए यदि हमारी मांग नहीं पूरी होती है तो मजबूरन हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

बलरामपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.इसके बाद पैदल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची. जहां मुख्यमंत्री के कलेक्टर को नाम ज्ञापन सौंपा.
कहा कि शासकीय कर्मचारी घोषित करें और जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं कर रहे हैं तब तक न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाए रिटायरमेंट के समय हमें दस लाख रुपए की सम्मान राशि दिया जाए. सरकार से निवेदन है कि फेस कैप्चर का नियम बंद किया जाए.

