छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने लिया चार्ज, पदभार संभालने के तुरंत बाद मौके का किया मुआयना, 2011 बैच के हैं अफसर

बलौदाबाजार। देर रात राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया। उनके स्थान पर दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर बनाया गया है। 2011 बैच के दीपक सोनी राज्य सरकार से मिले निर्देश के बाद आज दोपहर ही बलौदाबाजार पहुंचे और शाम करीब 3 बजे उन्होंने चार्ज लिया। चार्ज संभालते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने मौके का मुआयना किया और जरूरी निर्देश दिये।

कलेक्टर दीपक सोनी ने आज पदभार संभाल लिया है। उन्होंने शाम 3 बजे सँयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में में अपना चार्ज लिया। वह जिले में 11 वे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह सूरजपूर, दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव के कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही रायपुर जिला पंचायत सीईओ का कामकाज भी सभांल चुके है।

Related Articles

Back to top button