क्राइम
बच्चे को पेपर दिलाने आई पत्नी व उसके प्रेमी पर पति ने चलाई गोली….

बुलंदशहर l बच्चे को हाईस्कूल का पेपर दिलाने आई पत्नी व उसके प्रेमी पर पति ने चलाई गोली
आरोपियों ने कई राउंड की फायरिंग

गोली लगने से महिला व प्रेमी हुए गम्भीर रूप से घायल
बीते काफी दिनों से महिला अपने पति को छोड़ रह रही थी अपने प्रेमी के साथ

एसपी सिटी समेत सीओ स्याना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद
थाना खानपुर क्षेत्र के खिदरपुर सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास का मामला

