बाबा केदार यात्रा पर रहेगी तीसरी आंख की नजर,

उत्तराखंड l 2 मई से शुरू हो रही बाबा केदारनाथ की यात्रा,डीएम ने दिए सभी विभागों को समय से तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश,यात्रा में मिलेगा त्वरित उपचार, गंभीर मरीजों का होगा हवाई रेस्क्यू,सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी,
बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा का दो मई से आगाज होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय हो गया है। केदानाथ यात्रा पर इस बार तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी। डीएम सौरभ गहरवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केदारनाथ यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी सड़कें खराब या क्षतिग्रस्त न रहें। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कें टूटी हैं या गड्ढे बन गए हैं, उनकी तत्काल मरम्मत की जाए और अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक यह कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि पूरे यात्रा मार्ग, पड़ाव स्थलों, बाजारों और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। यात्रा के दौरान रोजाना सफाई अभियान चलाए जाएं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने साफ शब्दों में कहा कि 20 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए, ताकि यात्रा प्रारंभ होने से पहले सारी तैयारियां धरातल पर नजर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि बरसाती मौसम को देखते हुए जल निकासी व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए ताकि किसी भी स्थान पर जलभराव की स्थिति न बने। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और स्वास्थ्य शिविरों को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त तैनाती हो और डॉक्टरों की टीम हर समय उपलब्ध रहे