छत्तीसगढ़बिलासपुर

बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 25 से ज्यादा लोग घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मरई माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. पिकअप पलटने से 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, ये पूरी घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है. यहां पिकअप पर सवार होकर करीब 30 श्रद्धालु मरही माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रतनपुर बेलगहना के बीच ग्राम रानी बछली मोड़ के कंचनपुर तरफ से आ रही ट्रक से पिकअप टकरा गई. टक्कर से पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. यहां कुछ घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी लोग बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button