औरंगज़ेब राजतंत्र में राजा था अब लोकतंत्र है फिर राजतंत्र की बात क्यों…सांसद

उत्तर प्रदेश l उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला कारागार में शहीद राजकुमार बाघ की मूर्ति पर सपा सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने माल्यार्पण किया शहीद राजकुमार बाघ के नाम मेडिकल बनाने की मांग की।
1- औरंगजेब के सवाल पर सांसद ने कहा औरंगज़ेब राजतंत्र में राजा था और यह लोकतंत्र है बीजेपी बस हिंदू मुसलमान करके वोट की राजनीति करती है लोकतंत्र की शुरुआत महात्मा गांधी हुई.

2- फतेहपुर के जिला अध्यक्ष बीजेपी मुखलाल पाल के सवाल पर सांसद ने कहा कि साध्वी और सन्यासी और अकूत धन कमाने में लगे हैं कहते हैं कि हम भगवान के बहुत नजदीक वाले है ऐसे लोगों पर सरकार बनी तो हम जांच करवाएंगे
3- मुसलमान का अलग वार्ड वाले सवाल पर कहा प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक शपथ लेते हैं तो उसमें बिना राग द्वेष जाति धर्म न बाटे ऐसे बयान से नेताओं को बचना चाहिए क्योंकि यह सीधा-सीधा शपथ और संविधान का अपमान है।