96 हजार करोड़ रुपये के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू, Jio, Airtel और Vi लगा रहे दांव
नई दिल्ली। 5G Spectrum की एक बार फिर से नीलामी शुरू हो गई है। इस बार सरकार 96 हजार करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा है। इससे पहले 2022 में हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सरकार ने 1.5 खरब रुपये की ताबड़-तोड़ कमाई की थी। इस बार भी सरकार को स्पेक्ट्रम की नीलामी से अच्छी-खासी कमाई की उम्मीद है। इस बार भी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea हिस्सा ले रही हैं।p
96,320 करोड़ रुपये के एयरवेव की नीलामी
इस बार सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 8 स्पेक्ट्रम बैंड को बोली पर रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार तीनों कंपनियां मिलकर करीब 12,500 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीद सकते हैं, जो मौजूदा 96,320 करोड़ रुपये के एयरवेव का महज 13 प्रतिशत है। सरकार ने पिछले महीने 13 और 14 मई को इस नीलामी का सफल अभ्यास किया था।
दूरसंचार विभाग के मुताबिक, इस बार स्पेक्ट्रम की नीलामी में अलग-अलग बैंड के 10,522.35 MHz स्पेक्ट्रम को नीलाम किया जाएगा। 2022 में सरकार ने 51,236 MHz के स्पेक्ट्रम नीलाम किए थे। केन्द्र सरकार ने इस बार 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz और 26 GHz के स्पेक्ट्रम ैंड नीलामी के लिए रखे हैं।