छत्तीसगढ़

टेंट संचालक पर हमला, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, तीनों आरोपी फरार

बलिया। जिले के उभाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुर्तीपार चौराहे पर टेंट संचालक शिवनारायन निषाद के ऊपर दो बाइक में सवार तीन बदमाशों ने लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। जहा टेंट संचालक शिवनारायन निषाद का सर फटा और हाथ पैर पीठ में गंभीर चोट आया है। जहाँ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर शिवनारायण निषाद ग्राम तुर्तीपार के रहने वाले कई वर्षों से टेंट का काम कर अपना घर चला रहे हैं। वही कई वर्षों में टेंट संचालक के तौर पर कई सालो से काम कर रहे हैं। जहाँ आज सुबह 11बजे दो बाइक में सवार तीन युवक पहुंचे और उनके दुकान में टेंट का बुकिंग कराने युवकों ने पूछा कि क्या बुकिंग हो जाएगी तो शिवनारायन निषाद ने कहा कि हां हो जाएगी, जैसे ही दुकान के अंदर गए रशीद बुक लेने के लिए तीनों युवको द्वारा लाठी डंडों से पीट-पीटकर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद तीनों युवकों ने वहां से फरार हो गए। लेकिन उसमें से एक मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हो पाई तो बदमाशों ने छोड़कर भाग गए। वहीं चौराहे पर मौजूद रहे लोगों ने शिव नारायन निषाद को अस्पताल पहुंचाया। इधर इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी मौके से मोटरसाइकिल UP52S7145 को बरामद किया है। फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button