ASI की सड़क हादसे में गयी जान, एक जवान की हालत गंभीर, सर्चिंग पर निकले थे जवान
बीजापुर 29 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल प्राभावित इलाके में सर्चिग पर निकले डीआरजी के एएसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि एक जवान घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू उम्र 39 वर्ष बीते कल यानी बुधवार 28 अगस्त को सर्चिंग ड्यूटी पर निकले थे उसी दौरान दरमियानी रात मिरतुर क्षेत्र में बाइक से रवाना हुए थे,तभी बेचापाल गांव के पास बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस सड़क naga788 हादसे में सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू और उसके साथ में बाईक पर सवार बस्तर फाइटर के आरक्षक उदय कुमार पटवा घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल सहायक उपनिरीक्षक चमरू तैलम और आरक्षक उदय कुमार पटवा को दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां एएसआई चमरू तैलम की इलाज के दौरान मौत हो गई, पार्थिव शरीर को जिला बीजापुर पुलीस लाइन रवाना किया जायेगा, वहीं आरक्षक उदय कुमार को डिमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया, जिसकी स्तिथि सामान्य बताई जा रही है।