न्यूज़
ऑँगनबाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा फोटो कैप्चर एव के वाई सी की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा पत्र.

-ऑँगनबाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा फोटो कैप्चर एव के वाई सी की समस्याओं आदि छ सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा पत्र. उन्होंने सरकार से मांग कि हैं की जल्द उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाए .

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का कहना हैं की आंगनबाड़ी का टेक होम राशन को लेकर सभी लाभार्थी वर्ग का पोषण टैक्टर में चयन किया गया है, जिस कारण सभी के मोबाइल नंबर एवं बायोडाटा फीड होने पर कोई भी लाभा्थी बर्ग अपनी राशन को लेने में कभी भी पीछे नहीं रहता, लेकिन फिर भी विभाग एवं सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर इस तरह की निगरानी किए जाने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आहत है।
