छत्तीसगढ़रायगढ़

कूलर सुधारने गए बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत, मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे परिजन

नितिन@रायगढ़। जिले के चक्रधनगर क्षेत्र अंतर्गत विनोबा नगर मुहल्ले का रहने वाला बिजली मिस्त्र की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कूलर बनाने के लिए गया हुआ था, तभी रिपेयरिंग करते वक्त मिस्त्री को करंट लगा और मौके पर बेहोश हो गया। जिसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई मधुलाल यादव ने बताया कि घटना घटने के करीब एक घंटे बाद उन्हें सूचना मिली। पीड़ित परिवार जिला अस्पताल आ पहुंचा यहां मृतक का मालिक पटेल इलेक्ट्रिकल के संचालक दिलेश्वर पटेल और ग्राहक राम लाल सोनी दोनो पीड़ित परिवार से मिले।

इधर पुलिस ने प्रारंभिक जांच उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। चुकी पीड़ित परिवार बेहद गरीब है अतः मृतक के परिजन प्रशासन से आर्थिक सहायता के अलावा दुकान दार और ग्राहक जिसके यहां घटना घटित हुई थी,उनसे आर्थिक मदद की मांग को लेकर मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया।

हालांकि करीब एक घंटे तक नाराज पीड़ित परिवार अस्पताल परिसर में डटा रहा लेकिन प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई सहायता पीड़ित परिवार को नही मिली।

इधर स्थानीय लोगों की समझाईस पर अंततः दुकान संचालक दिलेश्वर पटेल और ग्राहक रामलाल सोनी ने मृतक के परिवार को पृथक पृथक रूप से 75/75 हजार सहयोग राशि प्रदान की। जिसके बाद मृतक का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button