अमिताभ बच्चन ने दिया सोशल मैसेज बेटी बचाओ अभियान को लेकर …
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। लंबे वक्त से वह पर्यावरण और बेटियों बचाओ को लेकर बात करते आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से बिग बी ने इन गंभीर विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक खास प्रण भी लिया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर naga788 सोशल मैसेज देते हुए वीडियो दो वीडियो को शेयर किया है। एक वीडियो में अमिताभ खुद मराठी भाषा में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं कचरा नहीं करूंगा। यानी इसके जरिए वह लोगों से पर्यावरण को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने को लेकर अपील कर रहे हैं।
बिग बी का दूसरा वीडियो एक मशहूर विज्ञापन कंपनी का है, जिसे बेटी बचाओ अभियान के तहत तैयार किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है- बेटी बनकर ही आना। इस वीडियो के जरिए उन्होंने देश के लोगों को फिर से बेटी बचाने को लेकर जागरूक किया है।