एंबुलेंस में मरीज की जगह कहीं तरबूज खरबूजे तो कहीं प्याज भर कर ली जाए जा रही है…

भोपाल l एंबुलेंस में मरीज की जगह कहीं तरबूज खरबूजे तो कहीं प्याज भर कर ली जाए जा रही है और इन मामलों के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर और सरकार के सिस्टम पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं ,कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है की पहली बार नहीं हो रहा है मध्य प्रदेश अजब है, मध्य प्रदेश गजब है , क्योंकि यहां पर जो पीड़ित लोग हैं .

उन्हें कंधे पर ले जाया जाता है तो कभी हाथठेले में ले जाया जाता है तो कभी रिक्शे पर ले जाया जाता है मगर उन पीड़ित लोगों के लिए और प्रसव के लिए तड़प रही महिलाओं के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती है, हां एंबुलेंस मिलती है तो कभी प्याज को ढोने के लिए मिलती है तो कभी खरबूजे और तरबूज के लिए मिलती है तो कभी शराब ले जाने के लिए मिलती है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मंत्री को इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए और स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए , मामला ये है कि मुरैना में एक एम्बुलेंस में प्याज ले जाई जा रही थी तो वही गुना में एक एम्बुलेंस में खरबूजे और तरबूज ले जाए जा रहे थे।
