उत्तराखंड
अल्मोड़ा में घनी धुंध, पराली जलाना बना कारण ,वन विभाग ने जताई सख्ती की जरूरत…

उत्तराखंड l गर्मियों की शुरुआत में अल्मोड़ा नगर और आसपास के क्षेत्रों में घनी धुंध छा गई है। वन विभाग के अनुसार धुंध खेतों में जलाई जा रही पराली (औण) से उठ रहे धुएं के कारण फैली है। डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा में अब तक करीब 50 क्षेत्रों के जंगल आग की चपेट में आये हैं। इनमें अधिकांश जंगल नाप भूमि क्षेत्र में आते हैं जहां औंण जलाने से खेतों में आग लगी है।

1 अप्रैल से औण जलाने पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके कई लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
डीएफओ चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीएफओ ने प्रशासन से अपील की है कि पटवारी स्तर पर कार्रवाई शुरू की जाए।
