खेल
अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान..

सक्ती l सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लाक के अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर तुषार की कक्षा 5 वीं की छात्रा मीनाझी चंद्रा ने शिशु वर्ग में अखिल भारतीय निबंध जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और ब्लॉक का नाम गौरवान्वित किया है।


मीनाझी बढ़ाई में तेज होने के साथ एक अच्छी चित्रकार,और उनकी लिखावट की भी तारीफ हो रही है,वहीं मीनाझी चंद्रा ने बताया कि वह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान मिला ,

इसके लिए अपने गुरु जन और अपने माता पिता और सरस्वती शिशु मंदिर तुषार के आचार्य लीलाधर चंद्रा धन्यवाद दिया साथ मीनाझी ने बताया कि ओ आगे पढ़कर ias बनना चाहती है।
