अखिल भारतीय कुशवाहा खाप महापंचायत का संकल्प:पीड़ितों को मिलेगी नि:शुल्क विधि सहायता..

मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के मुरार में कुशवाहा समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया
साथ ही कैलेंडर वितरित कर चल समारोह में शामिल होने की अपील.

अखिल भारतीय कुशवाहा खाप महापंचायत के तत्वाधान में सकल कुशवाहा समाज द्वारा होली मिलन समागम पटेल मैरिज गार्डन, मुरार में आयोजित किया गया। महापंचायत के संरक्षक सदस्य राजेश कुशवाहा ने बताया कि समारोह के दौरान समाज को शिक्षित और समृद्ध बनाने, पीड़ित परिवारों को नि:शुल्क विधि सहायता देने, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ तन-मन-धन से सहयोग करने पर चर्चा हुई। साथ ही, मृत्यु भोज और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने तथा युवाओं को राजनीति के लिए तैयार करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेमा कुशवाहा ने की, जबकि संचालन पार्षद चतुर्भुज सिंह कुशवाहा ने किया।