अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज डेट का हुआ ऐलान,
मनोरंजन l सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. इस ट्रेलर को सारे एक्टर्स की प्रेजेंस में ही रिवील किया जाएगा.
ये बहुत ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च होने वाला है. सिंघम अगेन का ट्रेलर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में लॉन्च किया जाएगा. इसकी 2000 सीटे सिर्फ मीडिया नहीं बल्कि अजय, अक्षय, रणवीर, करीना, दीपिका और टाइगर के फैंस के लिए भी होंगी सभी सितारों के फैंस को buku mimpi भी बुलाया जाएगा. जिसकी वजह से ये इस साल का मोस्ट अवेटिड ट्रेलर बन गया है. ये साल 2024 के सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है.ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है .
अजय देवगन की सिंघम अगेन का टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होने वाला है. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है. क्योंकि दोनों ही फिल्में ऑडियन्स की फेवरेट रही हैं. इसका असर दोनों की ही कमाई पर पड़ने वाला है.