टेक्नोलॉजी
Airtel का AI-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल विदेशी नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज की भी करेगा पहचान

भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने एआई-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल को लेकर दो बड़े अपग्रेड की घोषणा की। कंपनी की ओर से पेश नए अपग्रेड यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से सुरक्षित रखने में काम आएंगे। टेलीकॉम कंपनी अब अपने यूजर्स को इंटरनेशनल स्पैम कॉल और एसएमएस मैसेज को लेकर अलर्ट जारी करेगी।

इसके अलावा, यूजर्स को स्पैम अलर्ट उनकी पसंदीदा भारतीय भाषाओं में ही भेजे जाएंगे, ताकि देश भर में अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों के लोग कंपनी की ओर से भेजी गई इस तरह की वॉर्निंग को लेकर बिना किसी देरी के तुरंत सचेत हो सकें।