एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले दिखे Aditi Rao Hydari और Siddharth, शादी के 4 दिन बाद
मनोरंजन l अब शादी के 4 दिन बाद ये कपल पहली बार एक दूसरे का हाथ थामे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया है. दोनों का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) सिंपल लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं और शर्माती नजर आ रही हैं. वीडियो में अदिति ने पिंक कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उन्होंने naga788 अपने बालों को खुला छोड़ा है. साथ ही मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी सजाए अपने पति सिद्धार्थ (Siddharth) का हाथ थामे स्माइल करती नजर आ रही हैं. फैंस भी इस शानदार जोड़ी पर अपना दिल हार बैठे हैं. सिद्धार्थ (Siddharth) भी इस दौरान डेनिम शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक-व्हाइट कॉनवर्स जूते पहने नजर आएं.
फैंस भी कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं और दोनों की साथ में काफी तारीफ कर रहे हैं. ये कपल साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों इसी साल मार्च में सगाई की थी और अब सितंबर में गुपचुप शादी कर ली. ये दोनों की दूसरी शादी है.