न्यूज़
ऐसी बारात जिसमे पुलिस के आला अधिकारी से लेकर सिपाही तक झूमते नजर आए ,

मध्यप्रदेश l जी हां आपको बतादे की ये जो आप नाचते ओर झूमते बाराती नजर आ रहे है, ये बारात जावरा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो की है। जिसमे सभी थानों के थाना प्रभारी व सिपाही झूमते नजर आ रहे है।

शादी की इस खुशी में जश्न और उत्सव की भावना भी शामिल है। वही ये एक ऐसा समय होता है जब लोग एक साथ आते हैं और वर वधु के जोड़े को लेकर जश्न भी मनाते हैं ओर आशीर्वाद देते है।

वही शादी में दोस्तों और परिवार सहित अपनों का प्यार एक बहुत ही खास और अनमोल अनुभव होता है, जो आपके जीवन को और भी समृद्ध और खुशहाल बनाता है।सीएसपी दुर्गेश आर्मो की शादी अंकिता के साथ रायपुर होटल के मंडला में संपन्न हुई ।
