एक्ट्रेस अदा शर्मा भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त है, महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटी हुई है ,अदा शर्मा ने मां से सीखा महेश्वर सूत्र…..

मनोरंजन lएक्ट्रेस अदा शर्मा ने महाशिवरात्रि पर अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखा,अदा शर्मा महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटी हुई है ,सोशल मीडिया में अक्सर अदा शर्मा भक्ति में लीन वाले पोस्ट शेयर करती है, एक्ट्रेस अदा शर्मा भगवान महाकाल के बहुत बड़ी भक्त है, सोशल मीडिया में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी मां से महाशिवरात्रि के लिए महेश्वर सूत्र सीख रही है.
अदा शर्मा 26 फरवरी के महापर्व महाशिवरात्रि के लिए महेश्वर सूत्र सीख रही है अपनी मां से ,इस खास मौके पर अदा शर्मा ने अपने फैंस के साथ भगवान शिव से जुड़ा एक खास मंत्र सीखने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया साथ ही एक्ट्रेस अपने फैंस को इस प्राचीन मंत्र को सीखने के लिए कह रही है , अदा शर्मा अक्सर भगवान शिव की वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करती है.

अपनी मां के साथ अदा शर्मा महेश्वर सूत्र सीखने और पढ़ने की वीडियो पोस्ट की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए लिखा इस महाशिवरात्रि पर आओ मेरे साथ मिलकर महेश्वर सूत्र सीखे अपनी बुद्धि को और तेज बनाएं और ध्यान और एकाग्रता बढ़ाएं, अदा ने आगे बताया कि यह 14 ध्वनियां भगवान शिव के डमरू से निकलती थी जिन्हें ऋषि पाणिनि ने उस समय सुना था जब भगवान शिव तांडव कर रहे थे.
14 मंत्रो का एक समूह होता है महेश्वर सूत्र में जो संस्कृत वर्णमाला की रचना करते हैं, इन्हें शिव सूत्र भी कहते हैं ,इस मंत्र से दिमाग शांत होता है एक आद्रता बढ़ती है.