मनोरंजन
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता सुधांशु पहुंचे उज्जैन भगवान महाकाल दर्शन करने ..
मनोरंजन l सोमवार सुबह 11 बजे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा सेट्टी परिजनों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। अभिनेत्री यहा बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं।वही अभिनेता सुधांशु पाण्डे (अनुपमा धारावाहिक का वनराज) भी पहुंचे उज्जैन भगवान महाकाल की शरण में .
नंदी हॉल में परिजनों के साथ शिल्पा शेट्टी ने बैठकर महाकाल के दर्शन किए,उन्होने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. वह यहां बिलकुल साधारण गुलाबी वस्त्र में परिजनों के साथ नजर आई. महाकाल के दरबार पर हमेशा बड़े – बड़े फ़िल्मी सितारे साधारण वस्त्रों में नजर आते है. आज भी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पहनावे को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हैं.