अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में….

मध्य प्रदेश l अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के ग्रामीण क्षेत्र बनवार से महिला खिलाड़ी सरिता संतोष गिरि जिन्होंने छोटे से गांव में रहकर कबड्डी खेल, बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर ग्वालियर ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में अपना नाम रोशन कर चुकी है, अभी हाल में ही ग्वालियर में आयोजित क्लासिक बॉडीबिल्डिंग ओपन चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल पदक जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है,

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महिला होने के नाते मुझे काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा है क्योंकि कंपटीशन में भाग लेने के लिए गांव से शहर जाना पड़ता था,

साथ ही प्रेक्टिस करने के साथ-साथ हेल्दी डाइट और फूड लेना पड़ता था, और साथ में फैमिली होने के नाते प्रेक्टिस करने के साथ-साथ बच्चों की देखभाल दोनों जिम्मेदारियां निभाने के लिए काफी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था।
