बिज़नेस (Business)व्यापार

आज स्टॉक मार्केट का शुरूआती कारोबार में 23 100 के पर निफ्टी पहुंची मामूली तेजी के साथ खुला आज का बाजार

कारोबार l आज निफ्टी 10 अंक मजबूर होकर 23055 पर और सेंसस 30 अंक मजबूत होकर 76201 पर बंद हुआ वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मामूली तेजी के साथ दिखा निफ़्टी 23 100 के ऊपर दिख रहा है कारोबार करते यह शुरूआती कारोबार है आधे फ़ीसदी की तेजी मीत टोपी और स्मॉल कैप इंडेक्स में दिखी  सेक्टोरल इंडेक्स की बात कर तोFMCGm,IT कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है.


बुधवार को निफ्टी इंट्राडे 22800 के नीचे फिसला और आखिरकार 26 अंक टूटकर 230 45 पर बंद हुआ बाजार के लिए 22800 की रेंज में  क्रूशियल सपोर्ट है इसका टूट जाना बड़े कलेक्शन की तरह इशारा करते हैं

महंगाई के मोर्चे पर अपने देश में राहत की खबर है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं, अमेरिका में महंगाई के मजबूत आंकड़े आए हैं जिसके कारण डाओ जोन्स में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में ट्रंप पर टैरिफ वार को लेकर सतर्क रहने का दबाव बढ़ा है. PM मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां ट्रंप के साथ किस तरह की बातचीत और समझौते होते हैं, उसपर बाजार की नजर रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button