
देहरादून l आज शाम 5 बजे शपथ लेगी नगर की नई सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे चीफ गेस्ट
नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद लेंगे शपथ, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे दिलाएंगे शपथ।
नगर निगम में शपथ को लेकर तैयारियां पूरी
मेयर समेत भाजपा के 65 पार्षद, कांग्रेस के 22 जबकि निर्दलीय 13 पार्षद हैं।

इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 लाख रुपए के पार जा सकता है बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह का खर्च।
आज शाम शपथ ग्रहण के साथ बोर्ड की पहली बैठक होगी आज से ही उनके 5 साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
देहरादून में गठित होगा 20 वां बोर्ड, जिसके 20 वें मेयर सौरभ थपलियाल होंगे।
राज्य के सबसे बड़े व पहले नगर निगम देहरादून में इस बार के चुनाव में बीजेपी के सौरभ थपलियाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
मेयर सभी पार्षदों को दिलाएंगे शपथ।