आज राजधानी भोपाल के पीपल्स यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया..

भोपाल l आज राजधानी भोपाल के पीपल्स यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर , समेत भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं और कई कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं ।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल ने कहा इंदिरा गांधी महिला शक्ति के रूप में उभरी थीं लेकिन उन्होंने खुद के लिए बाबा साहब के संविधान को मिटाने का प्रयास किया, इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा का नारा इंदिरा गांधी ने दिया था,
आपातकाल में विरोध करने वालों के साथ बुरे से बुरा बर्ताव किया गया, उन्होंने कहा आने वाले समय में भारत में संसद का एक तिहाई प्रतिनिधित्व महिलाएं करेंगी,

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा
मॉक पार्लियामेंट का सरुप अच्छा बनाया है यहां महिला बहनों ने, मगर में बता दूं देश के अंदर आपातकाल लागू किया गया
देश की पार्लियामेंट 5 वर्ष की होती है मगर इमरजेंसी लगाकर 6 वर्ष की कर दी गई थी । इंदिरा गांधी के चुनाव में धनबल का उपयोग किया गया है ये न्यायालय ने कहा था मगर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र के कानून को तोड़ दिया और इमरजेंसी लगा दी। जिन लोगों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला और जिन पत्रकारों ने लिखा उन्हें भी जेल में डाल दिया गया था ऐसा था आपातकाल,
इस मामले में 79 महिलाएं थी जिन्हें जेल में डाल दिया गया था ।

आज मॉक पार्लियामेंट की इसी लिए जरूरत है कि आप जाने कैसे आपातकाल और इमरजेंसी लगाई थी। राहुल गांधी के हाथों में संविधान की किताब नहीं सिर्फ ऊपर का पृष्ठ होता है , संविधान की किताब नहीं होती , संविधान को तोड़ने का अगर किसी ने काम किया तो वह इंदिरा गांधी और कांग्रेस ने किया, राहुल गांधी हमेशा पार्लियामेंट में गुमराह करने का काम करते हैं , महिला नेतृत्व से देश का विकास होगा और इस काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया, वीडी शर्मा ने आगे कहा महिला सशक्तिकरण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया है, जिसने लोकतंत्र की हत्या की उसे ही देश की जनता ने चुनाव हराने का काम किया , जिन लोगों ने लोकतंत्र की हत्या 50 वर्ष पहले की उसे समझने की आज जरूरत है।
मॉक ड्रिल पार्लियामेंट में विपक्ष की महिला सांसद बनी लड़की ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया और सीएम डॉ मोहन यादव से पूछा कि विकास की बातें तो हमेशा होती हैं, हमेशा चर्चा होती है लेकिन महिलाओं की सेफ्टी पर रेप के मामले पर या छेड़छाड़ वाले मामले पर या वूमेन सेफ्टी पर कभी कोई इस तरीके की आम चर्चा नहीं होती है, जिस पर मॉक ड्रिल में विपक्ष की महिला सांसद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां बलात्कार के मामले में फांसी की सजा दी गई , हमारे प्रदेश में महिलाओं को ऊंचा उठने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । प्रदेश की बेटियां सर्वोच्च पदों पर बैठी हैं एसपी भी हैं, कलेक्टर भी हैं, संभाग आयुक्त भी हैं नरसिंहपुर और शहडोल जिले का सीएम डॉ मोहन यादव ने जिक्र भी किया । इसी के साथ उन्होंने सचिव पद की बात करते हुए वीर राणा का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गांधी की टीशर्ट पहनने पर हमला बोला , राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होने के नाते संसद में टीशर्ट पहनकर आते हैं उन्हें कपड़े पहनने को नहीं मिल रहे.
और सर्जिकल स्ट्राइक के राहुल गांधी सबूत मांगते हैं। मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, मगर राहुल गांधी लजाने का काम कर रहे हैं और तो और राहुल गांधी ने भोपाल की धरती को लजाने का काम किया । राहुल गांधी ने कहा एक फोन ट्रंप का आया और नरेंद्र सरेंडर हो गए ये कैसा लजाने का काम किया राहुल गांधी ने। सीएम ने कहा सरेंडर हो हमारे दुश्मन ।
आपातकाल का दर्द हमने क्यों बताया , क्यों कि ये बीज वही से चला आ रहा है ।इंदिरा गांधी ने कोर्ट के आदेश को मनाने से इनकार किया और आपातकाल लगा दिया, अगली पीढ़ी राजीव गांधी की आई तो तीन तलाक को गलत नहीं माना, जब की कोर्ट ने तीन तलाक को गलत माना।संविधान में संशोधन कर तीन तलाक के कानून को रद्द करा दिया । अब तीसरी पीढ़ी राहुल गांधी आ गई है और वह भी आंबेडकर जी के अपमान की बात कर रहे हैं, मगर अंबेडकर जी के पार्थिव शरीर को मुंबई लेजाने पर किराया लिया था वहीं लोग आज संविधान को लेकर चीख रहे हैं। सीएम ने कहा नकली रावण सीता जी को हरने का काम करते हैं , जिस व्यक्ति ने ये कहा हो नरेंद्र सरेंडर , एक ट्रंप का फोन आया तो नरेंद्र सरेंडर हो गए, इस तरह की भाषा का किसी ने उपयोग नहीं किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना अध्यक्ष ने तक नहीं बोला जो ये नादान बोल रहा है इसे व्यक्ति पर थूकना चाहिए।