अब सस्ते में मिलेंगे चावल, किशमिश सहित ये चीजें, GST मीटिंग में सरकार ने लिया बड़ा फैसला,
21 दिसंबर 2024 (शनिवार) को जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इस मीटिंग में कई चीजों पर जीएसटी रेट को बढ़ाया गया, तो वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट कम करने के फैसलों को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। आइए। जानते हैं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में कौन-कौन सी चीजें सस्ती और महंगी हुईं?
पॉपकॉर्न पर तीन तरह का जीएसटी लग सकता है। कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18% जीएसटी लगता रहेगा, जबकि, नमक और मसालों के साथ ‘रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न’, जो पहले से पैक और लेबल नहीं किया गया है, उस पर 5% जीएसटी लगाने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा, पहले से पैक और लेबल वाले रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लगेगा।
जीएसटी काउंसिल ने फोर्टिफाइड चावल के दानों पर जीएसटी दरों को 18% से घटाकर 5% कर दिया है। इससे पहले, इस पर अलग-अलग टैक्स दरें लागू होती थीं। जिससे टैक्स सिस्टम थोड़ा मुश्किल हो जाता था।किसानों द्वारा सीधे आपूर्ति की जाने वाली काली मिर्च और किशमिश को जीएसटी से छूट दी जाएगी।