Uncategorized

घर में चोरी करने घुसा चोर, एसी की ठंडी हवा मिलते ही सो गया, जब उठा तो पुलिस डंडा लिए बैठी थी

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। जो चोर शातिर होते हैं वह तो जल्दी पकड़ में भी नहीं आते। चोरी को इस तरीके से अंजाम देते हैं कि पुलिस सिर खुजाते रहती है। लेकिन कुछ चोर तो अपने काम में इतने कच्चे होते हैं कि उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए बाएं हाथ का खेल होता है। ऐसा ही एक चोर आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो चोरी करने के दौरान ही ऑन द स्पॉट पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

लखनऊ का मामला बताया जा रहा

दरअसल, चोर ने घर में घुसकर लाखों का समान चुराया फिर जाने से पहले वह घर में लगे AC के सामने बैठकर सुस्ताने लगा। AC की ठंडी हवा मिलते ही चोर वही सो गया। अब यह मामला इतना अजीब है कि इससे पहले ऐसी चोरी के बारे में किसी ने नहीं सुना था। चोरी और चोर की कहानी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। कई लोगों ने इस चोर की तस्वीर को शेयर किया और इस घटना के बारे में बताया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए जानकारी के अनुसार, ये मामला लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 का बताया जा रहा है। यहां पर रहने वाले डॉ सुनील पांडे के पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा तो किसी अनहोनी की आशंका होते ही पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस सूचना मिलते ही जब घर में पहुंची तो पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। घर की सारी आलमारियां खुली पड़ी थी और सभी समान बिखरे पड़े थे। तभी पुलिस की नजर ड्राइंग रूम में सो रहे चोर पर पड़ी। चोर चोरी का समान एक बैग में भरकर उसे तकिया बना सिर के नीचे रखकर मस्त सो रहा था। चोर को देखते ही पुलिस को समझ आ गया कि वह नशे में है। जब चोर नींद से उठा तो देखा कि उसके सामने पुलिस डंडा लिए बैठी है। पुलिस ने चोर को तुरंत अरेस्ट कर लिया और चोर के बारे में पता लगाने में जुट गए। पुलिस साथ में ये भी पता लगा रही है कि उस चोर ने ऐसे और कितने घरों को अपना निशाना बनाया है।

Related Articles

Back to top button