बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर केश पर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान ,परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि…

बस्तर l 1 जनवरी की रात पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी, उनका शव 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक में बरामद किया गया था ,बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही पत्रकार के नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नेआगे कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं आज हम बलरामपुर जा रहे हैं जहां हम नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे साथ ही रातापानी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे ,हम पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लख रुपए की सहायता देंगे उसके नाम पर एक पत्रकार भवन भी बनाएंगे.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपील की, सोमवार को बघेल ने कहा था कि मुख्यमंत्री को बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन और आर्थिक सहायता देना चाहिए.