छत्तीसगढ़दुर्ग

टल गया बड़ा हादसा, जिला अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस हुई जलकर राख

दुर्ग। जिला अस्पताल में बड़ा हादसा होते होते टल गया. अस्पताल परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई. रविवार की सुबह करीब पांच बजे के आस पास मरीजों के लिए खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. एम्बुलेंस में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई. गाड़ी में आग लगते ही पूरे अस्पताल परिसर के आस पास काले घने धुएं का गुबार भर गया. मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया.

हादसे के वक्त गनीमत ये रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज सवार नहीं रहा. एम्बुलेंस खाली था. आग लगने की खबर जैसे ही मौके पर फैली मरीज के परिजन जो आस पास मौजूद थे उनमें दहशत फैल गई. आनन फानन में अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद अस्पताल के कर्चमारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Related Articles

Back to top button